Ebrahim Raisi Died in Helicopter Crash: ईरान (Iran) के हेलिकॉप्टर हादसे को लेकर एक दुखद खबर सामने आई है जिसमें कहा जा रहा है कि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर (Ebrahim Raisi Helicopter Crash) दुर्घटना में निधन (Ebrahim Raisi) हो गया है। रॉयटर्स के मुताबिक ईरानी अधिकारी के हवाले से कहा कि रेस्क्यू टीमों ने दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर के मलबे का पता लगा लिया है और इस बात की उम्मीद बहुत कम है कि ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और उनके विदेश मंत्री ( Foreign Minister) बर्फीले मौसम के बीच पहाड़ी इलाके में हुए इस हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जीवित बचे हों।लेकिन इजरायल (Isral on Ebrahim Raisi News) के दर्म गुरु इसपर (Israel expressed happiness) खुशी मना रहे हैं। इजरायल के (Isral on Helicopter Crash) धर्मगुरुओं ने इस घटना को इसे ईश्वर का न्याय बताया।
#Iran #helicoptercrash #EbrahimRaisi #HelikopterKazası #Israel #IsraelonIrannews #IsralonEbrahimRaisinews #IranNews #ebrahimraisihelicoptercrash
~ED.103~